HomeMost Popularसागर के युवक ने इटली (मिलान) में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड।

सागर के युवक ने इटली (मिलान) में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड।

सागर

गौर यूथ फोरम के विश्व विद्यालय परिक्षेत्र महामंत्री अभिषेक चौबे के नाम इस हफ्ते एक नया विश्व कीर्तिमान हुआ । इटली के कैनेल-5 चैनल पर 18 अप्रैल 2023 को इटली के प्रसिद्ध शो “लो शो डि रिकॉर्ड” पर यह नया विश्व कीर्तिमान बनाया गया । गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड के इस शो में अभिषेक ने अपना पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। इस शो में अभिषेक ने 1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फुट से अधिक खीच कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। शो को इटली के फेमस टीवी होस्ट और पूर्व सांसद गैरी स्कोटी ने होस्ट किया, अभिषेक के रिकॉर्ड में गैरी स्कूटी के साथ गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मैक्रो फ्रीगट्टी और लोरेंजो वेल्ट्री मौजूद रहे।
.
इस साल फरबरी 2023 में अभिषेक को इस शो में आमंत्रित किया गया था। इसकी शूटिंग इटली के मिलान शहर में फरबरी में हुई थी और प्रसारण इस हफ्ते 18 अप्रैल को हुआ। जहा अभिषेक के साथ दुनिया के कुछ बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड होल्डर्स भी शामिल थे (जिनमे स्पेन, अर्जेंटीना, अमेरिका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, रोमानिया, जापान, इटली सहित दुनिया के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड होल्डर्स आमंत्रित गए थे)।
.
अभिषेक के पिता अवधेश कुमार चौबे रिटायर्ड UDC, हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी हैं वह आर्ट एन्ड कामर्स कालेज के पूर्व विधार्थी हैं!
तिल्ली वार्ड, निवासी सागर के निवासी हैं l
ज्ञात हो कि अभिषेक ने पूर्व में दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाये हैं !
2017 में शोल्डर ब्लेड्स से 1070 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था !

और 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किलोग्राम का वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था l
उसकी इस अपलब्धि पर मित्रों और शुभ चिंतकों ने बधाई दी हैl

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular