विजय निरंकारी सागर
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इस समय सागर में जोर शोर से प्रचार प्रचार हो रहा है मेयर पद हेतु 8 प्रत्याशी मैदान में है जिन्हें आज चुनाव चिन्ह दिए गए इसमें कांग्रेस से श्रीमती निधि सुनील जैन भाजपा से श्री मतीसंगीता सुशील तिवारी आम आदमी पार्टी से श्री मती सावित्री राजेश पटेल पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड से गीता कुशवाहा चुनाव चिन्ह सीटी निर्दलीय ज्योति चुनाव चिन्ह नल निर्दलीय सीतादेवी दुबे चुनाव चिन्ह पीपल का पत्ता सौम्या तिवारी निर्दलीय चुनाव चिन्ह रोड रोलर निर्दलीय श्रीमती उषा संजय सोनी चुनाव चिन्ह बल्ला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए