सागर
गुंडा-मवाली; फरारी और माफिया के खिलाफ इन दिनों पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी की मुहिम जनता को बहुत रास आ रही है! कप्तान के इस मिशन से शहर और ग्रामीण अंचलों के थाने- चौकियों की पुलिस ने महज 7 दिन में 40 निगरानी और 3000 रुपए तक के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है! एसपी श्री तिवारी की इस कार्यप्रणाली से कभी सागर के पुलिस कप्तान रहे राजेंद्र मिश्रा और सचिन अतुलकर जैसे जांबाज और दिलेर पुलिस अफसर याद आते हैं! एसपी श्री मिश्रा ने बमुश्किल 6 महीने के कार्यकाल में गुंडों और ला-इन-ऑर्डर का पालन न करने वालों को ऐसा सबक सिखाया था, जो जनता को आज भी याद है! इन दिनों सागर पुलिस कप्तान तिवारी की सख्ती से अपराधियों में खौफ है ! एसपी तिवारी का कहना है अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा जैसी सामाजिक बुराई जनता के सहयोग से ही बंद हो सकते हैं! पुलिस के लिए जनता भी एक सेतु बने ताकि भयमुक्त समाज की परिकल्पना साकार हो सके!मालूम हो इन दिनों पुलिस अपराध रोकने में बहुत सख्ती बरत रही है ! श्री तिवारी के सागर की कमान संभालने के बाद अपराधों में बहुत कमी आई है!जबलपुर में तो गुंडा- बदमाशों के शहर की सड़कों पर जुलूस निकाले जा रहे हैं!