सागर में आंदोलनरत आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत से बालाघाट में भी शोक और आक्रोश
एंकर – अपनी कुछ मांगों को लेकर पिछले 40 दिनों से पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी न होने के चलते अब क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है ।
वॉयसओवर – इधर सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए बालाघाट की पांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया है वहीं एक दर्जन से अधिक कार्यकताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर 20 अप्रेल तक जवाब प्रस्तुत करने लिखा है । इसी बीच सागर में भूख हड़ताल पर बैठी कार्यकता शहनाज बानो को सेवा से बर्खास्तगी का नोटिस मिलने पर आये हार्ट अटैक से मौत की खबर से बालाघाट में कार्यकर्ताओं में शोक और आक्रोश की लहर देखने मिली । कार्यकर्ताओं ने शहनाज बानो को श्रद्धांजलि देने रानी अवंति बाई चौक पर पहुंच दो मिनट का मौन रखा । इस दौरान कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई थी । संगठन की प्रदेश महासचिव योगिता कावड़े ने बताया कि बालाघाट से एक सैकड़ा कार्यकर्ता सागर रवाना हो रहे हैं । योगिता कावड़े ने आगे बताया कि अब आंदोलन और तेज होगा । हमारी मांग है कि सीएम सागर आकर शहनाज बानो को श्रद्धांजलि दें और मुआवजे की घोषणा करें ।
बाइट – योगिता कावड़े (प्रदेश महासचिव, आगनव8 कार्यकर्ता/सहायिका)
बाइट – अपूर्व भलावी (सीएसपी)