विजय निरंकारी सागर
गुना निवासी पीड़िता ने बताया कि दिनांक 04/06/2022 के शाम 4/20 बजे भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से गुना से अपने पति के साथ सागर आ रही थी मेरे पति गुना स्टेशन पर टिकिट लेने के लिये गये तभी ट्रेन चलने लगी और मेरे पति गुना स्टेशन पर ही छूट गये। चूंकि मैं ट्रेन में बैठी हुई थी इसलिये मैं अकेली ट्रेन से सागर पहुंच गई शाम 8/15 बजे ट्रेन सागर स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म पर आ गई थी। मेरे पास एक महिला बैठी थी जो मुझसे पानी लाने के लिये बोली जब मैं उसे नल से पानी भरकर दे रही थी तो टी. सी. राजू लाल मीणा वहां पर था जो मुझे देख रहा था और मेरे पास आकर मुझसे टिकिट के संबंध में पूछने लगा तो मैने कहा मेरे पास नहीं है तब टी. सी. बोला कि तुम्हारा चालान रसीद कटेगा तुम मेरे साथ बड़े साहब के पास चलो नही तो तुम्हारी एफ. आई. आर हो जायेगा तो डर के कारण मैं टी. सी. राजू लाल मीणा के साथ चल दी जो मुझे अपने सरकारी क्वार्टर पंचशील पेट्रोल पंप के सामने ले गया कमरे में ले जाकर मेरे साथ जबरजस्ती गलत काम किया और करीब 9/30 बजे मुझे जाने दिया उसकी डियुटी 12:00 बजे तक थी इसलिये में घर चली गई और सुबह रिपोर्ट लिखाने आई हूं ।