सागर 14 जुलाई 2022
पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत 7 फरार अरोपियों पर इनाम घोषित किया है।
थाना जैसीनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रं. 170/22 धारा 34(2) आबकारी अधि. के फरार आरोपी कपिल पिता अषोक सेन उम्र 25 साल निवासी गयागंज थाना केन्ट, थाना बरायठा में पंजीबद्ध अपराध क्रं. 78/22 धारा 409, 420, 34 भादवि 3/7 आवष्यक वस्तु अधि. के फरार आरोपी भूपेन्द्र पिता हरपाल सिंह बंदेला उम्र 38 साल, राघवेन्द्र सिंह पिता हरपाल सिंह बुन्देला उम्र 34 दोनो निवासी निबुआखेड़ा थाना शाहगढ़ पर 3-3 हजार तथा थाना केसली में पंजीबद्ध अपराध क्रं. 198/22 धारा 302, 201, 364, 149 भा.द.वि. 3(2)वी एससी, एसटी एक्ट के फरार आरोपी रामदीन पिता कल्याण सिंह विष्वकर्मा उम्र 55 साल निवासी खारी मुहल्ला केसली, शुभम पिता रामजी गौड़ उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र. 02 केसली, कृष्णकुमार उर्फ केके पिता निरंजन सिंह राजपूत उम्र 50 साल निवासी बेरसला केसली एवं वीरू उर्फ वीर सिंह पिता हुकुम सिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी कुसमी थाना केसली पर 2-2 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी व्यक्ति उपरोक्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे इनाम राषि दी जायेगी। इनाम राषि की घोषणा इन प्रकरणों में आरोपी की काफी प्रयास के बाद भी आज तक गिरफ्तारी संभव नहीं होने के कारण की गई है। पुरस्कार वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।