सागर- एकता कॉलोनी का नवनिर्मित सामुदायिक भवन जमीन की अच्छी फीलिंग नहीं होने के कारण जलभराव का शिकार हो गया है यहां विद्युत व्यवस्था पेयजल तथा लैट्रिन बाथरूम का तोअभाव है ही किंतु निर्माण स्थलसड़क से नीचाहोने के कारण यहां कीचड़ और गंदगी और पानी का भराव हो जाता है जिसके कारण सामुदायिक भवन का उपयोग नहीं हो पा रहा है इसी के पास लगभग 10000 वर्ग फुट का वह भूखंड भी जलभराव का शिकार हो गया है जहां पर शहर का पहला मंगल भवन प्रस्तावित है एकता कॉलोनी विकास समिति के दिनेंद्र पांडे धर्मेंद्र मिश्रा अनंत सरखरबसंत ब्यास राजपालीजी राहुल श्रीवास्तव एवं रामकुमार व्यास ने शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शीघ्र इस ओर ध्यान देकर समस्या का जनहित में निराकरण करने का आग्रह किया है!
सामुदायिक भवन और मंगल भवन स्थल हुआ जलभराव का शिकार
RELATED ARTICLES