HomeMost Popularसावन के अंतिम सोमवार को मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ ================

सावन के अंतिम सोमवार को मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ ================

सावन के अंतिम सोमवार को मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
================

भगवान शिव का प्रिय मास सावन के आखिरी सोमवार को देश भर में मंदिरों में काफी भीड़ रही। वही उकवा की प्रसिद्ध मंदिर खैरमाता मंदिर में भी भक्तो की सुबह से कतारें लगी हुई थी ।

दो वर्षों से कोरोना काल में इस प्रकार के आयोजन बंद थे जो कि इस साल भक्तगणों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही पुजा अर्चना चालु हो गई थी और दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन चालू हो गया था जो कि रात तक चला । तत्पश्चात संगीतमय जसगान किया गया जहां लाखों भक्तों ने जसगान का आनंद लिया । जिसके बाद श्याम 7.30 बजे संगीतमय आरती एवं जसगान किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular