सावन के अखिरी सोमवार के लिए देवरनिया पुलिस मुस्तैद ।
इंस्पेक्टर व दरोगा ने काबडियों को पिलाया शर्बत।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। सावन मास के आखिरी सोमवार को सकुशल सम्ओन कराने के लिए देवरनिया पुलिस पुरी तरह मुस्तैद हो गयी है। रविवार से ही पुलिस ने मोर्चा सम्भाल लिया है। तो वहीं काबडियों को जत्थों का देवरनिया इंस्पेक्टर व दरोगा ने शर्बत पिलाया।
सावन के आखिरी सोमवार को काबडियों के जत्थों की अत्याधिक भीड रहेगी,जिसको देखते हुए कोतवाली देवरनिया पुलिस मुस्तैद हो गयी है। रविवार को देवरनिया इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने अपनी टीम को डियूटी पाइन्टों पर तैनात कर खुद भी भ्रमण किया। थाना क्षेत्र मे आने वाले बरेली-नैनीताल फोरलेन मार्ग को रविवार से ही वन वे कर एक साइड काबडियों के जत्थों के लिए छोडी गयी है। और जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
दुसरी तरफ थाने से गुजरने वाले काबडियों के जत्थों को देवरनिया इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह और दरोगा विकास यादव ने पानी और शर्बत पिलाकर मानवता की मिशाल पेश की।
फोटो— काबडियों को शर्बत पिलाते हुए।
सावन के अखिरी सोमवार के लिए देवरनिया पुलिस मुस्तैद । इंस्पेक्टर व दरोगा ने काबडियों को पिलाया शर्बत।
RELATED ARTICLES