सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में लगी भक्तों की लंबी भीड़, किया जलाअभिषेक।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ ।ब्लाक दमखोदा क्षेत्र से आज बकैनिया, कुंडरा कोठी कावड़ियों के जत्थे रिछा जहानाबाद रोड से होकर ग्रामीण क्षेत्रों को लिए गुजरे।
उत्तराखंड के हरिद्वार से जल लेकर आने वाले का कांबड़ियां अक्सर इसी रोड से गुजरते हैं ।सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से कांवरियों के जत्थे अपने अपने गांव को पहुंचने की होड़ में लगे रहे।
रोड पर जाम की स्थिति न बने इसको देखते हुए देवरानियां कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी रिछा की पुलिस व नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र की कुंडरा कोठी चौकी पुलिस को ट्राफिक को काबू करने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
शिव भक्तों ने अपने अपने गांव में पहुंच कर शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया।
इस दौरान बालपुर, मनुनागर, मिलक पिछौरा, सैदपुर, पैगा, मंगरी,राठ इत्यादि गांव में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।
इस दौरान प्रधान ओम शान्त शर्मा, मुकेश कुमार, राज कुमार, चंद्रहास, प्रदीप कुमार, राजेंद्र, नरेंद्र गंगवार, कैलाश चंद उर्फ बबलू, ज्वाला प्रसाद, पूर्व प्रधान राम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।