सावन में साई महिला मंडल की महिलाओं ने झूला झुला
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट में प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी साई महिला मंडल की महिलाओं ने साई मंदिर में झुला झूला । ज्ञात हो की पिछले कुछ वर्षो से साई महिला मंडल की महिलाए सावन मास में झुला झूलती है एवं मेहंदी भी अपने हाथो में लगाती है। साई महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरिता उचबगले बताती है की सावन महीने में श्री कृष्ण ने राधा को झूला झुलाया था तब से ही इस परंपरा अनुसार समस्त महिलाए सावन में झुला झूलती है और सावन महीने में झुला झूलना शुभ माना जाता है। इस कार्यक्रम में साई महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति सरिता उचबगले सहित हेमलता उचबगले,रेखा सुमगडे, ललिता लांजेवार,निशा उचबगले, महिमा सरोतिया, मालती जामुनपाने, बबिता शिवने,रूपा शिवने, कांता मंडलेकर, शुल्का सुमगडे, लीला सुमगडे, वर्षा उचबगले आदि महिलाए उपस्थित थे।