HomeMost Popularसास बहू ने एक साथ दी साक्षरता की परीक्षा

सास बहू ने एक साथ दी साक्षरता की परीक्षा

सागर 19 मार्च 2023
नवभारत साक्षरता मिशन 2022-23 के अंतर्गत आयोजित मूल्यांकन साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा 19 मार्च को पूरे जिले के सभी ब्लॉकों में सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक 1634 केंद्रों पर आयोजित हुई। सर्वाधिक संख्या रहली तहसील की रही  जहां लगभग 6000 से अधिक असाक्षरों ने अपनी भागीदारी दी। ग्रामीण स्तर पर फसलों की कटाई का कार्य तीव्र गति से चलने के बावजूद लगभग 20000 असाक्षरों ने इस परीक्षा में उपस्थिति दी महिलाओं की भागीदारी बहुत अधिक रही।
घाटमपुर गांव की जनक रानी जिनकी आयु 77 वर्ष ने बड़े उत्साह से परीक्षा दी। सागर ब्लॉक के गंभीरिया गांव के सामाजिक चेतना केंद्र पर बहू और सास ने एक साथ साक्षरता हेतु परीक्षा दी। जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर से कलेक्टर  दीपक आर्य के आदेश से निरीक्षण दल में श्री अखिलेश पाठक जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी  गिरीश मिश्रा, के,के मिश्रा जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद, डा. प्रवीण गौतम,  अनिल पांडे,  आर आर चौरसिया,  अभय श्रीवास्तव  ए डी पी सी आर एम एस ए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय,  अजय जैन एपीसी जिला शिक्षा केंद्र,  श्रीराम दुबे सहायक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक  अरविंद सोनी एवं सहायक ग्रेड 3  गोविंद ठाकुर टीम में शामिल थे। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जिसमें श्रीमती अनीता जैन एवं श्री अभिनंदन बिंदेलिया ने संपूर्ण जिले के डाटा कलेक्शन का दायित्व निभाया।
प्रौढ़ जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने पूरे विकास खंडों के बीआरसी सह समन्वयक साक्षरता बीसीए, जन शिक्षक एवं नोडल अधिकारी साक्षरता व अन्य स्टाफ को इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों का हार्दिक आभार प्रेषित किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular