*सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन के प्रतिबंध पूर्णतया बंद की जाए, कुलदीप सिंह दुआ***
शिवम् दीक्षित की रिपोर्ट।
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में आज तमाम व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन एडीएम द्विवेदी जी को सौंपा।
उन्होंने मांग की 1 जुलाई 2022 से लागू होने वाले एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध की घोषणा भारत सरकार ने की जो कि पर्यावरण की रक्षा के लिए एक उपयोगी कदम है लेकिन 1 जुलाई से इसे लागू करना जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है जिसकी अभी पर्याप्त तैयारी नहीं हुई है पूरे देश में जिस प्रकार से प्लास्टिक के बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है उसे देखते हुए तुरंत लागू करना अ व्यवहारिक है। और सबसे ज्यादा समस्या देश के व्यापारियों पर आएगी जिनका जनता से सीधा संपर्क है क्योंकि ना तो व्यापारी जींसों को पैकिंग करता है और ना ही भेजता है वह तो केवल एक मध्यम मात्र है हालांकि सिंगल यूज प्लास्टिक का 95% बहुराष्ट्रीय कंपनी कारपोरेट निर्माताओं उत्पादकों ई-कॉमर्स कंपनी वेयरहाउसिंग हब उद्योग व अन्य प्रकार के उत्पादन इकाइयों द्वारा माल की पैकेजिंग में उपयोग किया जाता है।
उन्होंने कहा अगर रोक लगानी ही है तो सबसे पहले पॉलीथिन निर्माताओं पर रोक लगाई जाए जहां से इसकी शुरुआत होती है इससे जब ऊपर से ही माल नहीं बनेगा तो निचले व्यापारियों को नहीं मिलेगा। उन्होंने सरकार से निवेदन किया है प्रतिबंध लगाने से पहले वैकल्पिक उत्पादकों की जागरूकता और उपलब्धता के और प्लास्टिक की गायों को उसकी वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर इसको लागू करना अ व्यवहारिक होगा।