HomeMost Popularसिपाही अपनी वर्दी गुर्गो को किराए पर देकर कराता है अवैध वसूली।

सिपाही अपनी वर्दी गुर्गो को किराए पर देकर कराता है अवैध वसूली।

उत्तर प्रदेश जिला बरेली

*संवाददाता शाहिद अंसारी*

सिपाही अपनी वर्दी गुर्गो को किराए पर देकर कराता है अवैध वसूली।

यूपी के बरेली मे थाना अलीगंज में तैनात सिपाही के खिलाफ अजीबोगरीब शिकायत की गई है। आरोप है कि सिपाही लोगों से वसूली के लिए अपने कुछ खास गुर्गों को अपनी वर्दी किराए पर दे देता है। हाल ही में उसके एक गुर्गे ने एक दूधिया को कमरे में बंद कर उससे 45 हजार रुपये की वसूली कर ली। एसएसपी ने सिपाही पर लगे आरोपों की सीओ को जांच का निर्देश दिया है।

अलीगंज के हैबतपुर गांव में रहने वाले दूधिया नन्हे की शिकायत है कि थाना अलीगंज में तैनात एक सिपाही अपने गुर्गों को अपनी वर्दी किराए पर देकर उगाही कराता है। अक्सर उसकी वर्दी अलीगंज का ही रहने वाला अभिषेक पहनकर घूमता है। अभिषेक लोगों को वर्दी का रौब दिखाने के साथ शिकार तलाश करता है और उन्हें सिपाही के पास ले जाता है। आरोप है कि उसे भी अभिषेक ही पकड़कर सिपाही के पास ले गया था जहां उस पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर जेल भेजने की धमकी दी।

दुधिया नन्हे का कहना है कि सिपाही ने उसे कमरे में बंद रखा। उसने डरकर तीन मई को 02:35 बजे सिपाही को 45 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद दोनों आरोपी 15 हजार रुपये की और मांग मांग कर रहे है। नन्हे ने बताया कि सिपाही का क्षेत्र में आतंक है। वह लोगों को गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली करता है। उसने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और थाना अलीगंज में की है।

रोहित सिंह सजवाण एस एस पी बरेली ने बताया है कि सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है। कुछ दिन पहले सिपाही के यहां चोरी हुई थी। सिपाही ने शक के आधार पर दूधिया को बुलाया था। दूधिया वसूली का आरोप लगा रहा है। सिपाही की वर्दी पहनकर कोई घूम रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular