HomeMost Popularसिर में गोली लगने से हुई युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम,जताई...

सिर में गोली लगने से हुई युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम,जताई हत्या की आशंका*

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश

*सिर में गोली लगने से हुई युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम,जताई हत्या की आशंका*

खबर जिला बरेली की तहसील बहेड़ी से है जहाँ थाना क्षेत्र के ग्राम नबेदा में पूर्व प्रधान के बेटे के सिर में गोली लगने से हुई मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक सोमवार सुबह खेत पर जाने को कहकर घर से निकला था इसके बाद खेत पर जा रहे पिता को अपने उक्त बेटे का शव मिला घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।थाना सूचना को मिली सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पँचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा वहीं घटना स्थल पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए जहाँ शुरू आत में मामला हत्या से जुड़ा माना जा रहा था किन्तु पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में मृतक द्वारा खुद के सिर में गोली मारकर आत्म हत्या किए जाने आसंका जताई जा रही है|
थाना पुलिस के मुताबिक बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम नबेदा में रहने वाले पूर्व प्रधान प्रेमदास मंगलवार तड़के 6 बजे अपने खेत की ओर घूमने जाते समयँ अपने बेटे संजय गंगवार का शव घर के सामने स्थित खेत में पड़ा देखा सूचना पर परिजनों में चीखपुकार मच गई।जहाँ परिजनों ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा उनके बेटे संजय गंगवार के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है |

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम नबेदा में संजय नामक एक व्यक्ति के सिर में गोली लगने की सूचना मिली थी।जहाँ मौके से जो साक्ष्य मिले हैं उससे घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है |जिस असलहे से गोली लगना बताया गया वह भी मौके से वरामद हुआ है | घटना के सम्बन्ध में फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये हैं |शव का पँचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular