*सिवनी के माब लिचिंग की घटना से आक्रोशित आदिवासी समुदाय ने सौपा ज्ञापन*
परसवाङा- सिवनी के ग्राम सिमरिया में बजरंग दल के सदस्यों द्वारा आदिवासियों को पीट पीट कर सुनियोजित हत्या करने से आक्रोशित आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य दलसिंह पन्द्रे के नेतृत्व मे पुलिस थाना परसवाड़ा पहुंचकर महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है !
ज्ञापन के माध्यम से आदिवासी समुदाय का कहना है कि 2 मई को सिवनी जिले के खुरई थाना अंतर्गत ग्राम सिमरिया गांव में गाय काटने के शक में बजरंग दल एवं श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा तीन आदिवासियों को लाठी से मार मार कर हत्या कर दी गई जिसमें दो लोग की हत्या और एक को घायल किया गया है सिमरिया निवासी धानसा इनवाती 45 वर्ष और समिति गांव सागर के संपत बट्टी 50 वर्ष ने मंगलवार को ही सुबह दम तोड़ दिया जबकि बृजेश वट्टी 25 वर्ष का उपचार जारी है ! इस प्रकार की घटना को जो एक धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अहिंसा का रास्ता अपनाकर कानून व्यवस्था को तार-तार किया है, उन्हें किसी प्रकार से कानून व्यवस्था का डर नहीं है, ऐसे संगठनों पर कार्रवाई कर सकती के साथ बैन लगाया जाए और आरोपियों पर आदिवासी अत्याचार निवारण कानून के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाए साथ ही उन्हे सख्त से सख्त फांसी की सजा सजा दी जाए ताकि आने वाले समय में ऐसे संगठनों पर ऐसी नृशंस हत्या करने पर लगाम लगाया जा सके ! पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देकर उन्हें न्याय दिया जाए तथा देश में निवासरत आदिवासियों के लिए संविधान में संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान होने के बावजूद इस प्रकार की घटनाओ का होना देश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है ! उक्त घटना से आदिवासी समुदाय आक्रोशित हैं साथ ही देश की कानून व्यवस्था पर अविश्वास की स्थिति निर्मित हो गई है कहीं ऐसा ना हो कि कानून व्यवस्था पर विश्वास ना कर कानून अपने हाथों में लेने की नौबत आ जाए और आने वाले समय में उग्र आंदोलन की ओर कदम उठाना पड़े ! आदिवासी समुदाय ने निवेदन किया है कि उक्त घटना के संवेदनशीलता के साथ न्याय दिया जाए ! इस दौरान समस्त आदिवासी समाज संगठन के जनप्रतिनिधी व ग्रामीणो की मौजूदगी रही !
जेबीटी आवाज टीवी के लिए परसवाड़ा से राकेश मिश्रा की रिपोर्ट