सीएम राइज स्कुल के प्रथम उप प्राचार्य पद के रूप में पदभार ग्रहण किया
मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान की शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव, महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कुल के अंतर्गत आयोजित लिखित परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित उप प्राचार्य श्री हुमराज पटले, शा उ मा वि भरवेली बालाघाट का चयन शा टिहली बाई उच्च माध्यमिक विद्यालय वारासिवनी तथा श्री दीपक राठौड, शा नवीन उ मा वि बालाघाट का शा उ मा वि लेडेझरी लालबर्रा मे पदाकन हुआ है । जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए के उपाध्यक्ष के मागर्दशन में दोनों उप प्राचार्यों ने आज दिनांक 28 मई 2022 को अपनी अपनी पदा़ंकित सस्था मे कार्य भार ग्रहण किया है। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री जी डी नायक, प्राचार्य सीएम राइज स्कुल बालाघाट डां युवराज राहगडाले, योजना अधिकारी श्री एम के शर्मा, प्राचार्य सीएम राइज स्कुल वारासिवनी श्री एस के गुप्ता, श्री खडगसिह बिसेन तथा जितेन्द्र मिश्रा ने चयनित उप प्राचार्य को शुभकामनाएं देते हुए सीएम राइज स्कुल योजना के सफल संचालन के लिए बधाई प्रेषित की गई है।