सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही का मामला
पांच अधिकारियों पर लगाया गया 02-02 हजार रुपये का अर्थदंड
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टि पूर्वक निराकरण नहीं करने के कारण पांच अधिकारियों पर 02-02 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड की यह राशि जिला रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा करने का आदेश दिया गया है।
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि खैरलांजी के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री लकेश उके, खैरलांजी के कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री पी एस वलाड़ी, खैरलांजी के प्रभारी तहसीलदार श्री इन्द्रसेन तुमराली, बिरसा की तहसीलदार श्रीमती देवंती परते एवं जनपद पंचायत बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारथी द्वारा प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में बालाघाट जिले की स्थिति प्रभावित हो रही है। समीक्षा बैठकों में बार-बार निर्देश देने के बाद भी विभाग की ग्रेडिंग में कोई सुधार नहीं आया है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इसे कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए इन पांच अधिकारियों पर 02-02 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है और यह राशि जिला रेडक्रास सोसायटी बालाघाट के बैंक खाते में जमा कराने के आदेश दिये है।