HomeMost Popular# सीएससी केंद्रों में मिलेगा नैनोयूरिया #

# सीएससी केंद्रों में मिलेगा नैनोयूरिया #

सीएससी केंद्रों में मिलेगा नैनोयूरिया ।

आज दिनांक 28 मई 2022 को शाम 4 बजे से माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश को ऑनलाइन माध्यम से इफ्को नैनो यूरिया का नव निर्मित प्लांट समर्पित किया गया। यह प्लांट इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा गुजरात के कलोल में विश्व का पहला नैनो यूरिया प्लांट बनाया गया है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा संचालित सीएससी केंद्रों पर स्थानीय किसानों के उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएससी केन्द्र संचालकों के द्वारा नैनो यूरिया का ऑनलाइन ऑर्डर किया गया जिससे स्थानीय किसान नजदीकी सीएससी केंद्रों से नैनो यूरिया प्राप्त कर सकते हैं।

जिला मंडला के जिला प्रबन्धक अमित कुमार केवट और सुधांशू बरमैया जी द्वारा बताया गया की जिले के कुल 250 से अधिक केंद्रों पर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया जहां कुल 3000 से अधिक किसान मौजूद रहे। जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आधा लीटर नैनो यूरिया एक एकड़ खेत के लिए पर्याप्त है। इसकी खासियत है कि नैनो यूरिया का छिड़काव जमीन पर करने के बजाय फसल की पत्तियों पर किया जाता है। पतियों के ऊपर बहुत छोटे-छोटे छिद्र होते हैं। एक सेंटीमीटर का 10वां हिस्सा मिली मीटर होता है। एक मिली मीटर का एक हजारवां हिस्सा माइक्रो मीटर होता है। इसका भी एक हजारवां हिस्सा नैनो मीटर है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह नैनो यूरिया कैसे फसल को सीधा लाभ पहुंचाएगा। साथ ही साथ किसानों को नैनो यूरिया हेतु प्रेरित किया गया जिससे कम लागत में किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।

आकाश चक्रवर्ती मोहगांव

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular