*2 वांछित गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी*
दिनांकः-09.05.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के क्रम में थाना खैराबाद व संदना पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है1. थाना खैराबाद पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 189/22 धारा 308/324/435/504/506 भादवि 7 C.L.A. act में वांछित अभियुक्त मुल्लू पुत्र लालता ग्राम निवासी टप्पा खजुरिया थाना खैराबाद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।2. थाना संदना पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना संदना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 262/22 धारा 323/504/506/452 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त प्यारे लाल पुत्र गंगादीन निवासी सरैया लोहंगपुर थाना संदना सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
रिपोर्ट ÷ओपी शुक्ला
जेबीटी आवाज न्यूज लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर