शिक्षा के मंदिर में चली गोलियां बहा खून गुरु शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के जँहगिराबाद में स्थित आदर्श रामस्वरूप इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक को स्कूल के गेट पर सुबह सुबह गोलियों से भून दिया गया। गोली कालेज के ही छात्र ने चलाई है। छात्र ने ताबड़तोड़ तीन फायर की जिसमे से दो गोलियां प्रधानाध्यापक को लगी है। घटना अंजाम दे छात्र मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर भारी संख्या में थाना पुलिस पहुँच गई थी।
जानकारी सूत्रों के अनुसार जँहगिराबाद में आर्दश रामस्वरूप इंटर कालेज स्थापित है। जिसके प्रधानाध्यापक रामसिंह निवासी दानपुरवा है। बताया जाता है शुक्रवार को स्कूल के एक ही कक्षा के दो छात्र आपस मे लड़ गए थे। जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक ने दोनों डांटा था। इस पर गुस्साए छात्र गुरवेंद्र सिंह पुत्र जगवेन्द्र सिंह निवासी रेवान आज असलहा लेकर स्कूल जा पहुचा। जहाँ पर वह स्कूल के गेट पर खड़ा हो गया और प्रधानाध्यापक की राह देखने लगा। प्रधानाध्यापक जैसे ही स्कूल के गेट पर पहुचे कि आड़ में खड़े छात्र ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी। बताया जाता है छात्र ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई है। जिसमे से एक गोली मिस हुई है जबकि दो गोलियां प्रधानाध्यापक को लगी है। घटना को अंजाम दे छात्र मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जानकारी पाते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल प्रधानाध्यापक को बिसवां सीएचसी ले गई जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहाँ से चिकित्सको ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है।
बाइट
*थाना सदरपुर क्षेत्रान्तर्गत स्कूल में घटित घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक “दक्षिणी” द्वारा दी गयी बाइट*
**जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला सीतापुर
**