सीतापुर ब्रेकिंग
योगी सरकार में बूंद बूंद पानी को तरस रही ड्यूटी पर महिलाएं
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के ब्लॉक एलिया सार्वजनिक शौचालय बना शो पीस ग्राम पंचायत अमीन नगर जहां ड्यूटी पर तैनात महिला को पानी नसीब नहीं हो रहा है देखा जाए तो शौचालय कागज पर तो बना है पर जो सुविधा होनी चाहिए सबसे पहले पानी की आवश्यकता है जब पानी ही नहीं तो लोग शौचालय जाए कैसे इस शोपीस शौचालय की कहानी कुछ बेहद गंभीर सार्वजनिक शौचालय पर कार्यरत महिलाओं का आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सार्वजनिक शौचालय में समर एक हप्ते से खराब पड़ा है ग्राम प्रधान सतीश यादव से कई बार हम लोगो ने कहां परंतु अभी तक समर नहीं ठीक हुआ जिससे हम लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इस विषय को लेकर प्रधान सतीश कुमार यादव से पत्रकारों ने बात की प्रधान की तरफ से आश्वासन मिला जब समय होगा देखेंगे कहा कि जब हमें मौका मिलेगा ब्लॉक पर एप्लीकेशन के द्वारा सोता भी जाएगी
अब देखना यह है कि ऐसे जिम्मेदार आन लोग जब समय से अपने सर्वजनिक सोचालय को पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं तो और विकास ग्राम पंचायत में क्या संभव है
रिपोर्ट ÷ ओपी शुक्ला सीतापुर
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो सीतापुर