HomeMost Popularसीतापुर से इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर

सीतापुर से इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर

सीतापुर से इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर

 

 

गर्भवती नव विवाहित महिला को दहेज के लोभियो ने उतारा मौत के घाट

 

 

सीतापुर । महमूदाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मंझिगवा का है जहां गर्भ वती नव विवाहिता को दहेज के कारण उतारा मौत के घाट

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीतापुर जनपद के थाना रामपुर कलां के अंतर्गत ग्राम कोरियन पुरवा मजरा मंझिया के श्याम लाल पुत्र रघुनाथ ने अपनी हैसियत मुताबिक लगभग एक साल पहले अपनी पुत्री की शादी थाना महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम मंझिगवा‌ के सुरेंद्र कुमार पुत्र दया राम के साथ की थी आये दिन दहेज को लेकर पतांडित किया जाता था कई बार पहले भी परिवार जनों ने मारा पीटा था परंतु आज दिनांक 25 अप्रैल समय लगभग 9:30 बजे अनुज कुमार पुत्र दयाराम ललकारा पत्नी दया राम व ससुर दया राम ने मार कर फांसी पर लटका दिया सूचना पाकर पुलिस महमूदाबाद ने शव का पोस्टमार्टम करने हेतु विधिक कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल भेज दिया तथा आश्वासन दिया कि आवश्यक कार्रवाई की जायेगी

 

 

जेबीटी न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular