टोल रोड को छोड़कर रहवासी इलाके से निकल रहा था ट्राला
दमोह।जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में सीमेंट को लेकर जा रहा एक ट्राला सड़क छोड़कर मकान में जा घुसा।घटना में मकान की दीवार ढह गई जिसके नीचे दबकर एक महिला व बच्ची की मौत हो गई वही दो लोग भी जख्मी हुए हैं जिन का इलाज जारी है। बताया जा रहा है की घटना के समय उक्त मकान में धार्मिक आयोजन चल रहा था जिसके चलते घर में काफी लोग थे ऐसे में यदि कोई और हिस्सा भी देता तो यह कई और लोगों की भी जान ले लेता।
प्राप्त जानकारी अनुसार ट्राला क्रमांक एमपी 15 एचए 0490 पटेरा की ओर से सीमेंट भरकर जा रहा था इस दौरान हिंडोरिया के पठानी मोहल्ले में अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे करीब 20 फीट दूर बने एक घर में बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए जा घुसा। घटना पर एक 4 वर्षीय बालिका आयरा पिता बखाउद्दीन की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला सब्बो उर्फ साबरा बी पत्नी पत्नी कय्यूम खान गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके चलते उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक और घायल उक्त घर में चल रहे फातिहा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आए थे।
गलत रास्ते से आया था ट्राला
घटना में गंभीर लापरवाही भी सामने आई है जिसमें ट्राला अपने नियत मार्ग को छोड़कर रहवासी इलाके में आया था। दरअसल उक्त ट्राला बांदकपुर टोल मार्ग से जाना था लेकिन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में वह रहवासी इलाके में आ गया और उसके बाद यह जानलेवा दुर्घटना घटित हो गई। घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। भाई घटना के बाद ड्राइवर ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया आरोपी ट्राला सागर के सुमित जैन नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है।
इनका कहना है
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है घटना के बाद वाहन चालक फरार है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
संदीप चौधरी
थाना प्रभारी, हिंडोरिया