HomeMost Popular*सुकरी पंचायत के ग्राम अटामा मे ग्रामीण आवास योजना से वंचित*

*सुकरी पंचायत के ग्राम अटामा मे ग्रामीण आवास योजना से वंचित*

*सुकरी पंचायत के ग्राम अटामा मे ग्रामीण आवास योजना से वंचित*


*मूलभूत सुविधाओं का अभाव*
*करोड़ों के निर्माण कार्य लेकिन तालाब में नहीं बना स्नान घाट*
छपारा-जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकरी घूघसा मे आवास योजना का लाभ से ग्रामीण वंचित है इस पंचायत में सड़क नाली का अभाव है लगभग 9 सो के आसपास जनसंख्या वाला इस गांव में एक भी नाली का निर्माण नहीं हुआ है ।

पूर्व में इक्का दुक्का कंक्रीट सड़क का निर्माण किया गया था जो क्षतिग्रस्त हो गई है विकास के नाम से इस गांव में लगभग 90 लाख रुपए के 6 स्टाप डेम और एक करोड रुपए का ग्रामीण यांत्रिकी की सेवा संभाग सिवनी के द्वारा एक तालाब का निर्माण कार्य किया गया है जहा बरसात के दिनों में तक पानी नहीं रहता लगभग दो करोड रुपए के इन फर्जी घटिया निर्माण कार्य में गांव के लोगों का किसी भी तरह का उपयोग नहीं है बेमतलब शासन का पैसा बर्बाद किया गया है गांव में मोक्ष धाम जाने वाली सड़क सर्जनिक तालाब जाने वाली सड़क नहीं है। चार पीढ़ी से लकड़ी से पटा हुआ पुराना कुएं से ग्रामीण पेयजल आपूर्ति करते हैं वहां तक जाने के लिए भी सड़क नहीं नाली के अभाव के कारण बरसात का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस जाता है पुराने टूटे-फूटे घरो में रहकर लोग जीवन यापन कर रहे है। इस पंचायत की महिला सरपंच है जहां ग्राम सभा में कभी नहीं आती और ग्रामीणों ने कई बार ग्राम सभा में गांव की समस्या लिखवाया परंतु इस ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक और सचिव की निष्क्रियता से आज तक ग्रामीणों को आवास का लाभ मिला ना सड़क बनाई गई ना नाली बनाई गई इतना ही नहीं गांव में लगभग 35 एकड़ जमीन शासकीय मंद की खाली पड़ी जहां खेल ग्राउंड के लिए समतलीकरण कर कागजों में बना दिया गया स्थल पर ग्राउंड दिखाई नहीं देता सुकरी पंचायत के ग्राम अटामा में बरसों पुराना एक सार्वजनिक तालाब है जहां सारे गांव के लोग स्नान करते हैं पर घाट नहीं बनाया गया शौचालय आवास सड़क नाली का अभाव के साथ-साथ पर्याप्त पेयजल की समस्या है पूर्व में एक कूप निर्माण कार्य कराया गया था जिसे गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया गांव की आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति नहीं हुई है 7 माह से आंगनबाड़ी बंद है । पहली से पांचवी क्लास तक प्राथमिक स्कूल है जर्जर भवन में स्कूल लगाया जाता है जिसमें दो शिक्षक हैं जिसमें प्रधान पाठक सप्ताह में एक बार स्कूल आता है स्कूल की स्थिति देखकर ऐसा लगता नहीं कि यहां छात्राएं अध्यनरत हैं आसपास गंदगी का आलम है यहां के छत से पानी टपकता है शौचालय में गंदगी का ढेर है स्कूल में बाउंड्री वॉल नहीं है ग्रामीण लोग स्कूल के आसपास मवेशी बांधते हैं ।इन समस्याओं से त्रस्त ग्रामीणों ने सिवनी विधानसभा के विधायक से भी अवगत कराया परंतु विधायक महोदय के द्वारा तीन पंच वर्षी में एक-एक लाख रुपए के तीन सभा मंच ग्राम वासियों को दिया जो पर्याप्त नहीं है ग्रामीणों का कहना है पूरे गांव में जहां सड़क नाली नहीं है वहां समय रहते सड़क नाली का निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं को ग्राम पंचायत से हटकर अन्य स्थान पर स्थानांतरण किया जाना चाहिए जिन लोगों के आवास के आवेदन वर्षों से धूल खा रहे हैं उनके आवास बनना चाहिए ग्रामीणों का कहना है कि गांव में धन कमाने की लालच पर अधिकारी और ठेकेदार मिलकर करोड़ों रुपए के फर्जी काम करवाते हैं जिसका उपयोग गांव के लोग नहीं करते ऐसे फर्जी काम ना करा कर उक्त राशि से गांव का विकास किया जाना चाहिए ग्रामीण ने बताया है कि समय रहते हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में पूरा गांव नोटा में अपना मत देंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular