देवरनियां कोतवाली के हेडमोहरिर्र सूरज पाल वने दरोगा।
शासन द्वारा पदोन्नत कर वनाया गया दरोगा।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली में दो वर्ष से तैनात हेडमोहर्रिर सूरज पाल को शासन द्वारा पदोन्नति देकर दरोगा वनाया गया है।
कोतवाली देवरनियां में तैनात हेडमोहर्रिर सूरज पाल अपने कार्य के प्रति गंभीर, काबिलियत, निष्पक्ष कार्यशैली व ईमानदारी के लिये जाने जाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप ही शासन उन्हें पदोन्नति देकर दरोगा बनाया है। उन्होंने वताया कि वह 1982 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। उल्लेखनीय है,कि हेडमोहरिर्र सूरज पाल की पहली तैनाती मध्यम प्रदेश सीमा से लगे इटावा जिले के सहसा थाने में हुई थी। शासन द्वारा पदोन्नत किये गये दरोगा सूची में वह कोतवाली देवरनियां से इकलौते दरोगा वने हैं। इस मौके पर कोतवाली में हेडमोहरिर्र से दरोगा वने सूरज पाल को इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बधाई देकर व मिठाई खिलाकर खुशी मनाई ।