Homeताजा खबरेसूर्य ऊर्जा घर घर योजना में बिजली विभाग अधिकारी नहीं कर रहे...

सूर्य ऊर्जा घर घर योजना में बिजली विभाग अधिकारी नहीं कर रहे सहायता 

सूर्य ऊर्जा घर घर योजना में बिजली विभाग अधिकारी नहीं कर रहे सहायता

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट तिरोड़ी

इन दिनों मध्य प्रदेश के मुख्य जहां जहां जा रहे है वहां वहां अपने भाषण में सूर्य ऊर्जा की बात कर रहे है बालाघाट कलेक्टर ने भी बिजली विभाग की बैठक में गांव गांव में जाकर लोगों को इसकी जानकारी देने की बात कह रहे है मगर बोनकट्टा के अंतर्गत महकेपार सब पावर हाउस के ग्राम गोरेघाट के दो हितग्राहियों ने अधिकारियों से बार बार मोबाइल संपर्क किया सोलर सिस्टम लगवाने के लिए मगर फॉर्म भिजवाते है देखते है करके पिछले पांच माह से टाल रहे है ना तो पूरी जानकारी दे रहे है और ना ही और ना ही सिस्टम लगवाने के लिए ध्यान दे रहे है शायद इसी कारण सूर्य ऊर्जा घर घर योजना अभी तक गांव से कोसों दूर है।

बिजली के बिल से परेशान उपभोक्ता

वर्तमान में बिजली के बिल की उपभोक्ता अधिक बिल आने से परेशान है वहीं बिजली विभाग द्वारा सोलर सिस्टम लगाने में लापरवाही करते नजर आ रहे है जिससे बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना तथा समय पर सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण उपभोक्ता ये कह सकते है कि उपभोक्ता अवधिकारियों का शिकार बनते जा रहा है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular