*सेंट्रल बैंक का सर्वर डाउन होने से ग्रामीणों में हो रही काफी परेशान* पिछले 4 दिनों से सेंट्रल बैंक का ए पी ई एस में सरवर नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पठार क्षेत्र के एकमात्र बैंक सेंट्रल बैंक महकेपार जहां पर करीब 40 से 50 हजार खाते हैं जिसमें सरकारी कर्मचारियो के खाते, समूह के खाते, किसानो के खाते कसिसि, सभी खाते इसी बैंक मे है| दर्जनों गांव आते हैं दिग्धा,महकेपार कोडबी, आंजन बिहरी, बड़पानी ,भोंडकि,गोरेघाट, कन्हडगांव अंबाझरी दीघा इत्यादि और इन सभी ग्रामों में समस्त खाते सेंट्रल बैंक के है जो कि मजदूर वर्ग के लोग अधिकांश गांव में ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालते हैं और पिछले 4 दिनों से इसका सर्वर डाउन है सरवर नहीं होने के कारण लोग पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं जिसे सो रुपए भी अगर निकालना है तो सेंट्रल बैंक में के पास जाना पड़ता है और जब वहां पहुंचते हैं तो वहां पर पैसों की कमी हमेशा दिखाई देती है और उल्टे पांव वापस आना पड़ता है सरवर के बारे में कोई भी अधिकारी जानकारी नहीं दे रहा है कि कब तक बंद रहेगा और कब शुरू होगा सेंट्रल बैंक बंद होने की अफवाह इन दिनों सर्वर डाउन होने की वजह से ग्रामीणों में यह बात चल रही है कि मां के पास सेंट्रल बैंक बंद होने जा रहा है और यहां से तिरोड़ी तहसील में शिफ्ट होने वाला है जिसे कारण यहां का सरवर बंद है इस बारे में पुष्टि नहीं हुई है किसी दिन अधिकारियों से की कृपा का सेंट्रल बैंक बंद होने जा रहा है मगर कुछ दिनों से यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि सेंट्रल बैंक में आवक जावक कम होने के कारण यहां का बैंक तिरोड़ी में मर्ज होने जा रहा है *एटीएम हुआ बंद* पिछले 1 साल से यहां का एटीएम भी बंद कर दी कि कर दिया गया जबकि एटीएम में पैसा ही नहीं रहता था या फिर सर्वर डाउन रहता था जिसके कारण लोगों का अधिकांश पैसा ही नहीं निकल पाता था लोग जब भी जाते थे तो कभी गैस की कमी या फिर कभी सरवर का प्रॉब्लम जिसके कारण लोगों ने एटीएम जाना ही बंद कर दिया था सेंट्रल बैंक की सर्विस इतनी घटिया होने के बावजूद भी लोग की मजबूरी बन गई है कि वह सेंट्रल बैंक से ही अपना लेनदेन करना हैं क्योंकि यहां पर दूसरा बैंक नहीं है| *किसान सम्मान निधि का नही निकला पैसा* सेंट्रल बैंक महकेपार में जितने भी किसानों के खाते हैं उनको किसान सम्मान निधि का पैसा का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि किसान काफी आस लगाकर रहते हैं कि पैसा आएगा और हम इस पैसों को खेती के काम में लगाएंगे जबकी खेती के कार्य शुरू होने जा रहे हैं और इस समय किसान सम्मान निधि का पैसा काफी कारगर साबित होता है जो कि यहां पैसा किसान अपनी खेती में लगाता है सेंट्रल बैंक का सर्वर डाउन होने के कारण वह पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं और उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं अगर सरवर जल्दी चालू हो जाता है तो यहां पैसा किसान निकालकर अपनी खेती में उपयोग कर सकते है| जबकि सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक का कहना है की हमारे यंहा का सर्वर चालू है मगर ए ई पी यस का सर्वर अगर बंद है तो पता करवाता हु|
RELATED ARTICLES