किरनापुर के ग्राम सेवती से गुलवा बोरगांव सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग
किरनापुर :-जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सेवती नदी टोला, गुलवा, बोरगांव तक 6.5 किलोमीटर जिसकी लागत 03 करोड़ 45 लाख 87 हजार से लोक निर्माण विभाग उप संभाग लांजी की एजेंसी के द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है, प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत सड़क का डामरीकरण कार्य प्रारंभ है, ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है ,क्षेत्र की जागरूक नागरिकों का कहना है कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य में लापरवाही को देखते हुए तत्काल यह सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा कर पुनः नए सिरे से सड़क निर्माण कार्य किया जाना चाहिए , सेवती से गुलवा बोरगांव सड़क निर्माण कार्य किया गया है जिसमें सड़क की कुछ दूरी पर 40 एमएम गिट्टी ना बिछाकर चिल्ली ही डाली गई है, तो रोड की गुणवत्ता क्या हो सकती है यह समझ से परे है,और तो और सड़क के किनारे साइड पटरिया सही तरीके से नहीं भरी गई वहीं साइड पटरी में जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर भी मुरूम के साथ बिछा दिए गए हैं, कहीं-कहीं छोटी सी साइट पटरी भी भरी गई है, जहाँ से रोजाना आवागमन करने वाले राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, ग्राम के अन्दर इतनी छोटी सड़क बनाईं गई है कि दो बड़ी गाड़ियों को निकलने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है,उक्त सड़क का घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है , सड़क निर्माण एवं गिट्टी ना डालकर मात्र डस्टऔर चिल्ली डाला गया डामरीकरण किया जा रहा है, ग्रामीणों के द्वारा नाराजगी व्यक्त की है केंद्र व राज्य सरकारें शहर से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रूपयो का फंड जारी करती है लेकिन अनुमानित लागत से कम टेंडर डालकर ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य का ठेका लेते हैं ,और सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के रहमों करम से निर्माण कार्य भी कर देते हैं ,और ऐसी घटिया सड़कों का निर्माण कार्य करके करोड़ों का मोटा माल कमाते हैं जो जनता की खून पसीने की कमाई का होता है , जिसे देश की जनता सरकार को टैक्स के रूप में देती है !
किरनापुर से मदनमोहन पाराशर की रिपोर्ट