किरनापुर के नक्शी स्कूल में सेवा निवृत्त शिक्षक को शिक्षको ने दी भावभीनी विदाई ,
किरनापुर के शासकीय माध्यमिक शाला नक्शी शिक्षा विभाग के मंदिर के शिल्पी धनीराम ठाकरे प्रधान पाठक जो शासकीय माध्यमिक शाला नक्शी में अपनी 62 वर्ष की पूर्ण आहुति देकर 31 मई 2022 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होकर बिदा ले रहे हैं जिनका जन्म0 5 मई 1960 को जन्मे जिन्होंने अपनी प्राथमिक स्तर की शिक्षा अपने पैतृक ग्राम डोरियां परसवाडा में की, जो 03 जुलाई 82 में सहायक शिक्षक के पद पर किन्ही से अपनी सेवाएं प्रारंभ कर आईटीआई बालाघाट, नरसिंगा, लवेरी, पाला अंत में नक्शी में अपनी 7 वर्ष की सेवाएं पूर्ण करते हुए 31 मई 2022 को अपने शिक्षण म काल के अंतिम पड़ाव पर कदम रखा, शासकीय माध्यमिक शाला नक्शी में आपके अनुभव को साझा करने का अवसर मिला जिसमें आपकी कर्मठता, लगनता, गंभीरता ,शैक्षणिकता , और समय प्रबंध की झलक देखने मिली, उपस्थित शिक्षक समुदाय आपके यशस्वी सुखमय दांपत्य जीवन के लिए ईश्वर से करते हुए आपको कार्य स्थली शासकीय माध्यमिक शाला नक्सी से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्नेहिल विदाई दी !