Homeताजा खबरेसेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ: निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ: निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ: निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

लांजी

जिले के सभी तहसीलों में 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना तथा नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास” तथा “वोकल फॉर लोकल” की भावना को सशक्त करना है। इसी तारतम में 17 सितंबर को लांजी के शासकीय महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. आर. सोनवाने के मार्गदर्शन में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली का आयोजन

रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर बाघ कालोनी आवास टोला तक निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नारे और गीतों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया।

प्राचार्य का संबोधन

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. आर. सोनवाने ने कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत तभी बनेगा जब प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाएगा।

प्राध्यापकों की भूमिका

महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. गौतमा कठाने और डॉ. डालेश कुमार विजयवार ने भी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।

सफल आयोजन

महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular