HomeMost Popularसॉचेत सिंह देशमुख को मिली पी-एच.डी. उपाधि

सॉचेत सिंह देशमुख को मिली पी-एच.डी. उपाधि

सॉचेत सिंह देशमुख को मिली पी-एच.डी. उपाधि

     श्री सॉंचेतसिंह देशमुख वार्ड नंबर- 24 मोतीनगर, बालाघाट निवासी को रानी दुर्गावती विश्वरविद्यलाय जबलपुर के अधीन इनके शोध कार्य “ग्रामीण विकास में सिंचाई परियोजनाओं की भूमिका का विश्लेषणात्मशक अध्य्यन बालाघाट एवं मण्डला जिले के विशेष संदर्भ में” विषय पर पी.एच.डी. की उपाधि से नवाजा गया है। इन्होने अपना शोध प्रबंध शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के वाणिज्य संकाय के डॉ पीएस कातुलकर प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय के कुशल नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन में पूर्ण किया, जो वर्तमान में जिले के एकमात्र शोध निर्देशक है और उनके अधीन अन्य विद्यार्थी भी शोध कार्य में लगे हुये है।

     श्री सॉंचेतसिंह देशमुख के शोध कार्य का बाह्य परीक्षण प्रो राजकुमार सिंह कुलपति पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ पंजाब द्वारा मुख्य मौखिक परीक्षा को संपादित किया गया। जिन्होने इनके शोध को अत्यधिक सराहनीय कार्य बताया । श्री देखमुख ने अपने इस शोध कार्य को पूर्ण करने के लिए शोध निर्देशक प्रो पीएस कातुलकर का आभार व्यक्त किया । इन्होने अपने माता-पिता श्रीमती चुमेश्व‍री, श्री खुमानसिंह देशमुख एवं भाई-बहन, अभिषेक कुमारी आकांक्षा देशमुख की प्रेरणा एवं आर्शिवाद से इस जटिल शोध उपाधि को प्राप्त किया है ।

     श्री देशमुख ने अपने शोध कार्य को संपादित करने में जिला प्रशासन बालाघाट, मण्डला, जबलपुर तथा शोध केन्द्र जीएस कॉलेज जबलपुर के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पाहवा, डॉ सुनील देशपाण्डे, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ संजय तिवारी, डॉ राजकुमार गौतम तथा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कपिल देव मिश्र तथा डॉ गोविंद सिरसाटे प्राचार्य शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गणों के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular