HomeMost Popular*सोने चांदी की दुकान पर दिन दहाड़े 5 लाख की लूट*

*सोने चांदी की दुकान पर दिन दहाड़े 5 लाख की लूट*

*सोने चांदी की दुकान पर दिन दहाड़े 5 लाख की लूट*

बालाघाट-वारासिवनी तहसील के रामपायली में देवी ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े लुटेरों ने पुलिस विभाग में कार्यरत होना बताकर 5 लाख रूपए के जेवर लुट कर ले गए ज्ञात हो कि सोने के जेवर खरीदने के लिए महिला दुकानदार से मांगे दुकान पर एकसाथ अत्यधिक भीड़ होने की वजह से महिला दुकानदार को कुछ समझ नहीं आया परन्तु लुटेरों के जाते ही सामान को बारीकी से गिनने के बाद पता चला कि कुछ सोने के आभूषण कम है सीसीटीवी फुटेज देखने पर समझ में आया की लुटेरों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए आभूषण को अपने हाथ से उंगलियों से चिपकाकर पेंट की पीछे वाली जेब में डालते हुए दिखाई दिए तत उपरांत पुलिस विभाग को सूचना दी गई तब तक आरोपी लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए इस पूरे घटनाक्रम में FZ YAMAHA -7867 नंबर की मोटरसाइकिल एवं दोनों युवकों की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए चोरी और लूट की रिपोर्ट थाना रामपायली में दर्ज कराई गई है। पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनी चोरी आगे की जांच विभाग द्वारा जारी है अब देखना है लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल कब मिलेगी

*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular