HomeMost Popular*सोमेंद्र कंकरायेंने की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने दिया पूर्ण समर्थन*

*सोमेंद्र कंकरायेंने की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने दिया पूर्ण समर्थन*

*सोमेन्द्र कंकरायने कि गिरफ्तारी के बाद लोगांे ने दिया पूर्ण समर्थन*
*जिला व सत्र न्यायलय के सामने किया प्रर्दशन -लगाए सोमेन्द्र भैया जिन्दाबाद के नारे*
लांजी। बालघाट जिले मे कथीत तौर से पैसों को दूगुने एवं तीगुने करने के मामले मे पुलिस अधिक्षक समीर सौरभ के द्वारा 11 आरोपीयों को अपराध क्रमांक 177/2022 धारा 21(1),21(2) के तहत पृथक-पृथक थाने मे अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया है। जिसकों लेकर दिनंाक 18 मई को सुबह 10 बजे से हि लोगों का बालघाट कि ओर सोमेन्द्र कंकरायने कि एक झलक एवं उनका समर्थन करने हेतू सोमेन्द्र भैया जिन्दाबाद के नारे लगाए गए और लोगों ने चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि सोमेन्द्र कंकरायने ने कोई गलत काम नही किया है उनके द्वारा जो हमसे रुपये लिए गए थेे वो रुपये इनमे से किसी ने नहीं खाया है इन लोगों के द्वारा हमे 3-4 साल से पैसा डबल होकर मिल रहा है हमारे द्वारा कोई भी शिकायत नही कि गई फिर भी हमारे सोमेन्द्र कंकरायने एवं उनके साथीयों को क्यों जेल मे डाला जा रहा है कहकर जोर-जोर से सामेन्द्र कंकरायने जिन्दाबाद एवं सोमेन्द्र भैया को रिहा करने हेतू गुहार लगाते रहे।

सोशल मिडीया पर चल रहा चाहने वालों का जोरदार समर्थन-
इस पूरे मामले मे लांजी एवं अन्य जगहो से सोशल मिडीया व्हाटसएप्प, फेसबुक एवं इंस्ट्राग्राम मे सोेमेन्द्र कंकरायने के चाहने वालो के द्वारा स्टेटस, पोस्ट, स्टोरी के माध्यम से लगातार पल-पल पर विडीयों एवं फोटो के द्वारा फिल्मी गानों के साथ सोमेन्द्र कंकरायने को याद किया जा रहा है। लोगो के लिए मसीहा बने सोमेन्द्र कंकरायने के लिए चाहने वालों के द्वारा जल्द रिहा होने कि कामना कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular