*स्कार्पियो की टक्कर से छात्रा घायल उपचार के लिए बालाघाट रेफर*
तिरोडी- तिरोडी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खरपडीया में दिनांक 22 सितंबर 2022 दिन गुरुवार को स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से एक स्कूली छात्रा घायल हो गई जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरोड़ी लाया गया जहां उपचार के बाद बालाघाट रेफर किया गया प्राप्त जानकारी अनुसार खरपडीया निवासी लखन उईके की 6 वर्षीय पुत्री अंकिता उईके स्कूल की तरफ जा रही थी जिसे नागपुर की तरफ जा रही स्कार्पियो वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में अंकिता के कंधे में गंभीर चोटें आई जिसे बालाघाट अस्पताल रेफर किया गया है वहीं तिरोड़ी पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक MH 49BR8973 वाहन को जप्त कर तिरोड़ी अभिरक्षा मे पुलिस थाना तिरोडी मे लाकर खड़ा कर दिया है।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर