HomeMost Popular#स्कूली बच्चों के साथ मनाया अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस#

#स्कूली बच्चों के साथ मनाया अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस#

स्कूली बच्चों के साथ मनाया अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस


उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के एनएसएस के स्वयंसेवक भी हुए शामिल


परिक्षेत्र पुर्व बैहर(सामान्य) के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से बच्चों के साथ जैवविविधता दिवस मनाया गया। जिसमें जैव-विविधता व पर्यावरण का संरक्षण करने व उन्हे संवर्धन करने संबंधित मुद्दों व अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने का आह्वन किया गया तथा चर्चा-परिचर्चा संवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बैहर क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास फाउंडेशन के सदस्य साजन दास बोरकर, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम किरार, विशिष्ट अतिथि शिक्षक साथी व लक्ष्य हरित बैहर के सदस्य नवजीत सिंह परिहार (कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस), महेन्द्र नागेश्वर, संजय लाकडे तथा रानीधारा फार्मर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी भिमजोरी के बोर्ड डायरेक्टर देवाशिष उईके, अंजली मरकाम, हिमानी उईके, तथा नाबार्ड संस्था से पंजीकृत ग्राम सेवा ट्रस्ट के सदस्य रामेश्वर सोनेकर के अलावा वन सुरक्षा समिति के सचिव मुलामचंद राहंगडाले वह सदस्य तीजू उईके व वन विभाग से परिक्षेत्र अधिकारी पुर्व बैहर(सा) एस के पन्द्रे, परिक्षेत्र सहायक बैहर -1 वाय एल पारधी, परिक्षेत्र सहायक मोहगांव रुपेश गभने, परिक्षेत्र सहायक खुरमुण्डी एम एफ हैदरी के साथ साथ अन्य वन कर्मी वनरक्षक साथी ओमकार चौधरी, राजिक खान, संतोष मेरावी, अक्षय यादव, सुरेश मरकाम, अमित शर्मा, श्रीमति भजनवती धुर्वे, गीता धुर्वे उपस्थित रहे ।

समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular