स्टाफ नर्स श्रीमती ऋषिकन्या कालसर्पे हुई सेवानिवृत्त कर्मचारियो ने दी विदाई आशीष पाण्डेय, मिहिर ञिवेदी रिपोर्टर 9827882963 तिरोडी बालाघाट,,, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरेघाट में पदस्थ स्टाप नर्स श्रीमती कालसर्पे सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य पर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी सन् 2015 से पदस्थ थी कालसर्पॅ,,,,, स्टाफ नर्स श्रीमती ऋषिकन्या करसर्पे ने सन् 2015 शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ हुई लम्बी सेवा देने के उपरांत 30 अप्रैल 2022 को सेवानिवृत्त हुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रमन बिठले,के अलावा अन्य अतिथियों में डॉक्टर जगजीवन मेश्राम, श्रीमती सीमा मेश्राम,फार्मासिस्ट प्रवीण इनवाते, मोनिका संग्रामे , स्टाफ नर्स श्रीमती अनीता ठाकरे एएनएम,फार्मासिस्ट रविंद्र दुबे ग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकेपार,कु धानेश्वरी घोरमारे, सुनैना चित्रिव्,मीणा उचबगले, आशा कार्यकर्ता, पुस्तकला कंगाली आशा कार्यकर्ता श्रीमती सरोज आशापुरे ग्राम कन्हड्गांव एवम् ग्राम के गणमान्य नागरिक ग्रामीण जन उपस्थित थे यादगार रहा कार्यकाल,,,, कार्यक्रम के अतिथि ग्राम प्रधान रमन बिठले ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा निवृत्त स्टाफ नर्स श्रीमती ऋषिकन्या कारसर्पॅ का कार्यकाल स्मरणीय पल रहा अपने व्यवहार से ग्रामीणों के बीच लोकप्रिय रही उनका ग्रामीणों के साथ हमेशा परिवारिक रिस्ता रहा हम सभी उनकी उत्कृष्ट सेवा को कभी नहीं भूल सकते अपने परिवार के सदस्य के सेवा निवृत्त होने पर भरे मन से भावभीनी विदाई दे रहे हैं उन्होंने श्रीमती कालसर्पे शुभकामनाएं बघाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और ईश्वर से हमेशा स्वस्थ रहे ऐसी कामना करता हूं
RELATED ARTICLES