HomeMost Popularस्टेट बैंक शाखा में कैश काउंटर के अंदर से व्यापारी का 6...

स्टेट बैंक शाखा में कैश काउंटर के अंदर से व्यापारी का 6 लाख रुपए से भरा बैग हुआ चोरी

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*मो,9412463163*

*स्टेट बैंक शाखा में कैश काउंटर के अंदर से व्यापारी का 6 लाख रुपए से भरा बैग हुआ चोरी*

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां नगर के बीड़ी सिगरेट गुटका का थोक व्यापार करने वाले व्यापारी डब्ल्यू भारद्वाज स्थानीय स्टेट बैंक में 6 लाख रुपए थैले में रख कर जमा करने पहुंचे शाखा में भीड़ होने के कारण व्यापारी ने अपना पैसे से भरा बैग कैसियर के कैश काउंटर के अंदर रखकर कैशियर से कहकर अपनी दुकान पर चला गया इसी बीच बैंक स्टाफ की लापरवाही का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर कैसियर के कैश काउंटर के अंदर रखा 6 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया जैसे ही इसकी जानकारी बैंक स्टाफ व व्यापारिक हुई तो बैंक में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी तो कोतवाली प्रभारी व पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम के साथ बैंक पहुंच गया और व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी और पीड़ित व्यापारी के साथ बैंक शाखा पहुंच गए पुलिस पुलिस क्षेत्रअधिकारी ने बैंक मैं लगे सीसीटीवी फुटेज को निकलवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी वही व्यापारी डब्ल्यू भारद्वाज का 6 लाख का बैग बैंक से चोरी हो जाने पर व्यापारी मंडल के पदाधिकारी और शाखा प्रबंधक के बीच नोकझोंक शुरू हो गई व्यापारी का लगातार यही कहना था कि मैंने अपना बैंक कैशियर को बताकर कैश काउंटर के अंदर रख कर गए थे अब इसकी जिम्मेदारी बैंक की बनती है मुझे 6 लाख रुपए जमा की रसीद दी जाए जिसे लेकर व्यापारियों और शाखा प्रबंधक के बीच कई घंटों नोकझोंक होती रही कैश जमा पर्ची ना मिलने पर व्यापारी आक्रोशित हो गए और बैंक में ही शाखा प्रबंधक लवनीश कुमार के ऑफिस के सामने ही धरना देकर बैठ गए व्यापारियों का गुस्सा देखकर शाखा प्रबंधक ने तत्काल 6 लाख रुपए का नकद कहेर व्यापारियों के खाते में जमा कर पर्ची व्यापारी को दी तब जाकर व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular