Homeताजा खबरेस्थानीय चुनाव पूरी पारदर्शिता एवं आयोग के दिशा निर्देश अनुसार संपन्न कराएं...

स्थानीय चुनाव पूरी पारदर्शिता एवं आयोग के दिशा निर्देश अनुसार संपन्न कराएं -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य

ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

विजय निरंकारी सागर 20 मई, 2022

स्थानीय चुनाव पूरी पारदर्शिता एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराएं । उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने स्तरीय मास्टर ट्रेनर की प्रथम प्रशिक्षण के अवसर पर समस्त मास्टर ट्रेनर को दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, डा. वाय पी सिंह, डा. जी एस रोहित, डा. अमर जैन, श्री मनोज अग्रवाल, श्री शैलेंद्र जैन, श्री रमाकांत मिश्रा, श्री आनंद मंगल बोहरे, श्री बीजू थॉमस, श्री मनीष सक्सेना सहित समस्त विकासखंड के मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय निर्वाचन 2022 हेतु ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रथम प्रशिक्षण अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अक्षरशः पालन करते हुए संपन्न कराएं ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जाने वाले समस्त निर्देशों का अक्षर का अध्ययन करें एवं उनका पालन करते हुए पूरी ईमानदारी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराएं।

उन्होंने कहा कि नगरी निकाय ईवीएम मशीन के द्वारा संपन्न होना है एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न होंगी। इसके लिए अभी से सभी लोग तैयार रहें एवं दिए जा रहे प्रशिक्षण का अक्षरशः पालन करें ।

ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के आयोजन किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर द्वारा अलग-अलग विषयों पर विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप  मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी द्वारा विभिन्न परिपत्रों को तैयार करने के बारे में एवं ईवीएम मशीन में लगने वाली विभिन्न टैग सील के बारे में बताया गया । प्रशिक्षण में प्रायोगिक रूप से ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण भी कराया गया। प्रक्षिक्षण के आखिरी चरण में सभी मास्टर ट्रेनर ने हैंड्स ऑन प्रैक्टिस में ई वी एम के संचालन को समझा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular