HomeMost Popularस्मार्ट सिटी में हो रही अव्यवस्थाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी...

स्मार्ट सिटी में हो रही अव्यवस्थाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

आप ने किया मतदाताओं को धन्यवाद और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अव्यवस्थाओं के खिलाफ आगाज़।

सागर 24/7/2022

आम आदमी पार्टी पार्टी ने आज रैली निकाल कर मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मतदाताओं जो भी आम आदमी पार्टी को जनादेश दिया वह उसे स्वीकार्य है तथा जनादेश के अनुरूप वह जनहित के मामलों उठाकर आम जनता की आवाज़ बन कर पार्टी सदैव जनहित की बात करेगी।
पार्टी ने मतदाताओं को धन्यवाद के साथ ही आज स्मार्ट सिटी में व्याप्त अनियमितताओं, अव्यवस्था के खिलाफ सड़को पर हल्ला बोला।सिविल लाइन से गोपालगंज,कटरा,भगवानगंज होते हुए धन्यवाद एवं हल्ला बोल रैली निकाली।
प्रदेश संगठन सचिव  धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि आम जनता का जनादेश जो पार्टी को मिला है उसका सीधा अर्थ है कि आम आदमी पार्टी को अभी जनहित में संघर्ष करना होगा,सड़कों पर जनता की आवाज़ बनना होगा इसी क्रम में आज पार्टी के साथियों ने मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों में अनियमितताओं पर सड़को पर उतरकर हल्ला बोला।उन्होंने बताया कि सड़कों के किनारे या सड़कों पर कहीं कहीं मौत के कुएं बने हुए है जिसने बर्षात के मौसम में किसी के साथ दुर्घटना हो सकती है, तत्काल सुधार किया जाने की मांग की।
जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने बताया कि संजय ड्राइव सड़क का निर्माण भी गुणवत्ता विहीन है इसके लिये बड़ा आंदोलन हीग।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामदास राज ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है तालाब के हालात से जनप्रतिनिधि और आम जनता अवगत है।हालात ठीक नहीं है ,जल्द ही बड़े आंदोलन होंगे।
कार्यक्रम में अमर चौधरी,अभिषेक चौरसिया,अभिषेक,लक्ष्मीकांत राज,हेमंत लारिया,मनोज पटेल,वदन अहिवार,पुष्पेंद्र सिंह दांगी,सुरेश गुप्ता, भगवानदास रैयाकवार,नामदेव,अखिलेश जैन,आदेश जैन,हरपाल लोधी सहित अनेक साथियों ने हिस्सा लिया।

आप मीडिया सागर।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular