HomeMost Popularस्याना कोतवाली क्षेत्र की सराय चौकी के गांव माकड़ी के जंगलों में...

स्याना कोतवाली क्षेत्र की सराय चौकी के गांव माकड़ी के जंगलों में मिला 25 वर्षीय अभिषेक उर्फ सोनू त्यागी का नाली में पड़ा अधजला शव

*बुलंदशहर यूपी*

*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

*स्थान स्याना*

*स्लग*
*स्याना कोतवाली क्षेत्र की सराय चौकी के गांव माकड़ी के जंगलों में मिला 25 वर्षीय अभिषेक उर्फ सोनू त्यागी का नाली में पड़ा अधजला शव*
*एंकर*
दरअसल आपको बता दें कि मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र की सराय चौकी के गांव माकड़ी के जंगलों का है

जहां मंगलवार दोपहर को स्थानीय ग्रामीणों ने गांव माकड़ी के जंगलों में एक 25 वर्षीय युवक का अधजला शव देखा तो तुरंत ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्याना कोतवाली पुलिस को दी

जहां सूचना मिलते ही स्याना सर्किल की सीओ वंदना शर्मा और स्याना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे

जहां पुलिस अधिकारियों ने युवक के शव की स्थानीय ग्रामीणों से शिनाख्त की गई कुछ लोगों ने उसे पहचान लिया था।

और स्याना के गांव वेरा फिरोजपुर निवासी युवक 16 दिसंबर को अभिषेक उर्फ सोनू के परिजनों ने स्याना कोतवाली में गुमशुदा दर्ज कराई थी

जहा आज मकड़ी के जंगलों में मंगलवार दोपहर अभिषेक उर्फ सोनू का अधजला शव नाली में पड़ा हुआ मिला

वहीं 25 वर्षीय युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है

जहां एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा मामले में तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है गहनता से विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा जहां मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

*बाइट क्षेत्राधिकारी वन्दना शर्मा*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular