स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आज से प्रारंभ
कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुबह अधिकारी कर्मचारी और एमएलबी में होंगे स्वच्छता के कार्यक्रम
अभियान के साथ ही लेंगे स्वच्छता की शपथ
बालाघाट
जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित रहेगा। जिसकी तैयारियों को लेकर पिछले दिनों ही कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा जिला अधिकारियों व समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ और सीएमओ के साथ बैठक कर निर्देशित किया गया है। अभियान अंतर्गत जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में संचालित होने वाले विभागों के 2-2 कर्मचारी और अधिकारी स्वच्छता अभियान में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा मंगलवार को ही एमएलबी उत्कृष्ट मैदान में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमे स्वच्छता अभियान अंतर्गत कचरा संग्रहण, झाड़ू सफाई, पालीथीन वेस्ट संग्रहण आदि के साथ ही जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर, नागरिकों एवं सहयोगियों की सहभागिता के साथ स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जाएगी।