*स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सेल्फी प्वाइंट एवं स्वच्छता अभियान सहित स्वच्छता की शपथ दिलाई गई*
*स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सेल्फी प्वाइंट एवं स्वच्छता अभियान सहित स्वच्छता की शपथ दिलाई गई*
श्री मृणाल मीणा कलेक्टर बालाघाट के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र बालाघाट, केंद्रीय संचार ब्यूरो बालाघाट ,भारतीय रेलवे बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में बालाघाट रेलवे स्टेशन परिसर में एक स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट लगाई गई
इस अवसर पर उपस्थित यात्रियों , जनप्रतिनिधियों को और समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई स्वच्छता की शपथ दिलाने के बाद सभी यात्रियों एवं अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्टेशन परिसर में प्लास्टिक, पॉलीथिन व अन्य कचरा का संग्रहण किया गया
इस अवसर पर केंद्रीय रेशम बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री दत्ता बावसकर ,रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री गांधी, केंद्रीय संचार ब्यूरो के जिला अधिकारी श्री अजय सिंह बैंस, नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री सी आर जांघेला,श्री विजय सूर्यवंशी परामर्शदाता जन अभियान परिषद सहित अन्य नागरिक , स्टाफ सहित नेहरू केंद्र बालाघाट के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट मध्यप्रदेश