HomeMost Popularस्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत लांजी नगर परिषद् ने लगाया स्वास्थ्य जांच...

स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत लांजी नगर परिषद् ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जॉच

स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत लांजी नगर परिषद् ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जॉच

बालाघाट 25 सितम्बर 24/नगर परिषद् लांजी में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर म
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें 60 से अधिक कर्मचारियों के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच कराई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद् अध्यक्ष रेखा ताराचंद कालबेले, पार्षद विभा तिवारी, पार्षद मुकेश रणदिवे, सांसद प्रतिनिधि ताराचंद कालबेले, मुख्यनगरपालिका अधिकारी बी.एल.लिल्हारे, स्वास्थ्य केन्द्र लांजी के बीएमओ डॉ. प्रदीप गेड़ाम, डा. सुजाता गेड़ाम, स्वच्छता नोडल की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संतोष भार्गव, स्वच्छता सहायक उत्तम रामटेक्कर एवं अन्य सफाई मित्र भी उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर परिषद् अध्यक्ष रेखा ताराचंद कालबेले ने कहॉ कि कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है, क्योकी सफाई मित्र ही पूरे लांजी की सफाई करके नगर की जनता को स्वस्थ एवं गंदगी से मुक्त रखने में अपना योगदान हमेशा देते है। तो हमारा भी दायित्व बनता है, की उनके स्वास्थ्य का हम भी ध्यान रखे। इस शिविर में सफाई मित्रो की ऑखो का टेस्ट ,ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, बी.पी. शुगर टेस्ट, ईसीजी टेस्ट, एक्सरे टेस्ट कराया गया।
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत प्रात 8.00 बजे कोटेश्वर मंदिर परिसर में नगर परिषद् उपाध्यक्ष संदीप तुकाराम रामटेक्कर, सभापति किशोर रामटेक्कर, सभापति दिनेश कछवाहे, सभापति कस्तुरा वाकड़े एवं सीएमओ नगर परिषद् लांजी तथा उपस्थित श्रध्दालुओ एवं नगर परिषद् कर्मचारियो की उपस्थिति में सफाई अभियान का कार्यक्रम कराया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular