HomeMost Popular*स्वतंत्रता दिवस पर रामपायली में शान से लहराया तिरंगा*

*स्वतंत्रता दिवस पर रामपायली में शान से लहराया तिरंगा*

 

*स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में धूम धाम एवं शान से लहराया तिरंगा*

oplus_0

भारत का स्‍वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्‍त को देश भर में हर्ष उल्‍लास के साथ मनाया जाता है । यह प्रत्‍येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है।

इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। 15 अगस्‍त 1947 वह भाग्‍यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्‍वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। भारत द्वारा आजादी पाना उसका भाग्‍य था, क्‍योंकि स्‍वतंत्रता संघर्ष काफी लम्‍बे समय चला और यह एक थका देने वाला अनुभव था, जिसमें अनेक स्‍वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन कुर्बान कर दिए।

oplus_0
oplus_0

वारासिवनी तहसील अंतर्गत ग्राम रामपायली में भी 15 अगस्त का ध्वजारोहण कार्यक्रम को जगह जगह पर धूम धाम से मनाया गया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य श्री नटवरलाल मेश्राम, मजूषा ठाकुर, प्रवेश मेश्राम, शीला रंगारे, विजय सिंह ठाकुर, कमलेश ठाकरे, प्रीति राहंगडाले, प्रीति कुमार कटरे, गुरुतत्व राणा, अजय बिसेन, भावना पटले, महेश बिरनवार, कविता राहंगडाले, महेंद्र परिहार, टोलूराम बिसेन, कपिल अटराहे, तुकाराम भगत, सुरेखा तुरकर, गीता भोयरकर, पूजा भुजाड़े, लिलेश्वरी पटले एवं शाला परिवार एवं पालक की उपस्थिति पर ध्वजारोहण एवं प्रभातफेरी निकाली गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular