*स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में धूम धाम एवं शान से लहराया तिरंगा*
भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है । यह प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है।
इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। 15 अगस्त 1947 वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। भारत द्वारा आजादी पाना उसका भाग्य था, क्योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लम्बे समय चला और यह एक थका देने वाला अनुभव था, जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन कुर्बान कर दिए।
वारासिवनी तहसील अंतर्गत ग्राम रामपायली में भी 15 अगस्त का ध्वजारोहण कार्यक्रम को जगह जगह पर धूम धाम से मनाया गया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य श्री नटवरलाल मेश्राम, मजूषा ठाकुर, प्रवेश मेश्राम, शीला रंगारे, विजय सिंह ठाकुर, कमलेश ठाकरे, प्रीति राहंगडाले, प्रीति कुमार कटरे, गुरुतत्व राणा, अजय बिसेन, भावना पटले, महेश बिरनवार, कविता राहंगडाले, महेंद्र परिहार, टोलूराम बिसेन, कपिल अटराहे, तुकाराम भगत, सुरेखा तुरकर, गीता भोयरकर, पूजा भुजाड़े, लिलेश्वरी पटले एवं शाला परिवार एवं पालक की उपस्थिति पर ध्वजारोहण एवं प्रभातफेरी निकाली गई।