*समाजसेवी नम्रता उपाध्याय की माता जी स्वर्गीय रमा बेन चिमनलाल रावल की स्मृति में तिरोड़ी को एंबुलेंस सुविधा की सौगात*
तिरोड़ी में नम्रता उपाध्याय जी जो समाज सेवी के रूप में तिरोड़ी में जाने जाते हैं उन्होंने तिरोड़ी मैं एंबुलेंस की सेवा ठीक से नहीं मिलने पर तिरोड़ी नगर को एक एंबुलेंस अपनी माता जी स्वर्गीय रमा बेन चिमनलाल रावल की स्मृति में भेंट की जहां तिरोड़ी में गत कई वर्षों से एंबुलेंस की सुविध ठीक से लोगों को नहीं मिल रही थी उसी को देखते हुए श्री मति नम्रता उपाध्याय जी ने तिरोड़ी को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराया है जिससे लोगों को हो रही असुविधा से राहत मिलेगी जहां एक तरफ लोग प्राइवेट गाड़ी कर भारी किराया देकर नागपुर तुमसर भंडारा के लिए जाना पड़ता था वही यहां एंबुलेंस से वे सिर्फ डीजल का खर्चा देकर एवं निशुल्क किराया देकर नागपुर भंडारा तुमसर या अन्य कहीं भी अपने इलाज के लिए लीजा सकते हैं यह की तिरोड़ी अस्पताल से मिलने वाले 108 एंबुलेंस सिर्फ एमपी में ही जाती है पर श्रीमती नम्रता उपाध्याय जी के द्वारा दी गई इस एंबुलेंस को आप एमपी महाराष्ट्र के लिए भी ले जा सकते हैं आप दिए गए हैं इस नंबर पर कांटेक्ट करके इस एंबुलेंस को अपने घर तक बुला सकते हैं मोबाइल नंबर इस प्रकार** हितेश रावल मो 9975959550 संजय मिश्रा मो 9074526331 श्रेयश उपाध्याय मो 9109562042 अज्जू भाई रावल मो 9630155149
🙏तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की रिपोर्ट 🙏