HomeMost Popularहजरत माँमू मियां साहब की दरगाह पर तेइसवां तीन दिवसीय उर्स तीन...

हजरत माँमू मियां साहब की दरगाह पर तेइसवां तीन दिवसीय उर्स तीन सितम्बर को होगा शुरु बहेड़ी रेलवे स्टेशन पर स्थित हजरत माँमू मियाँ साहब की दरगाह.

हजरत माँमू मियां साहब की दरगाह पर तेइसवां तीन दिवसीय उर्स तीन सितम्बर को होगा शुरु
बहेड़ी रेलवे स्टेशन पर स्थित हजरत माँमू मियाँ साहब की दरगाह.

हजरत माँमू मियाँ साहब की दरगाह पर तीन दिवसीय उर्स तीन सितम्बर बरोज हफ्ता को शुरू होगा

उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के तहसील बहेड़ी में स्थित हजरत माँमू मियाँ साहब की दरगाह पर
तीन दिवसीय उर्स का आगाज तीन सितम्बर बरोज हफ्ता बाद नमाजे इशा, मुशायरा,मिसरा तरह,फिर हमें जलवा दिखा दो हज़रते माँमू मियाँ ,

चार सितम्बर बरोज इतवार बाद नमाजे जुहर, जुलूस चादर,संदल,बाद नमाजे ईशा ,तकरीर

पांच सितम्बर बरोज पीर बाद नमाजे फजर,कुरआन, खुआनी, दोपहर एक बजकर पच्चीस मिनट पर कुल शरीफ, बाद नमाजे ईशा महफिले समा,जनाव हाजी कब्बाल ताहिर चिश्ती शेरगढ़ मुकाबला लेडीज़ कब्बाल,

हामिद मियाँ उर्फ माँमू मियाँ के सज्जादानसीन,हाजी सलीम उर्फ नवाव मियाँ
के अनुसार उर्स की विधिवत शुरुआत तीन सितंबर बरोज हफ्ता को होगी तथा उर्स का समापन पांच सितंबर वरोज पीर को कुल की रस्म के साथ होगा।

उन्होंने बताया कि ,लँगर, होगा चाय होगी जो जायरीन बाहर से आते हैं उनके रहने खाने की फुल ब्यबस्था होगी
उल्लेखनीय है कि बहेड़ी में हजरत हामिद मियाँ उर्फ माँमू मियाँ साहब की दरगाह पर भी बड़ी संख्या में अकीदतमंद पूरे साल हाजिरी लगाते है और उर्स में भी शिरकत करने आते हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular