घटना के बाद क्षेत्र में तनाव, आरोपियों के घर हुई तोड़फोड़
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम सरे राह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मृतक की छवि हिंदूवादी नेता के रूप में होने के चलते घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव की स्थित निर्मित हो गई और जिला अस्पताल में सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हो गए।स्थितियों को देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तनाव को संभालने का प्रयास किया।पुलिस ने मौत पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।्
प्राप्त जानकारी अनुसार मछली ठेकेदार कलु रैकवार निवासी फुटेरा मुहल्ला शनिवार शाम अपने एक साथी के साथ बाइक पर घर की ओर जा रहा था, इसी दौरान जब नगर के राधारमण मंदिर के समीप दूसरी बाइक से आए आरोपियों द्वारा उसपर गोलियां चलाते हुए चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान गोलियां और चाकू उसके सीने, पीठ और पैर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और थोड़ी दूर जाकर गिर गया। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल ही उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में शामिल आरोपियों में तीन नाम पुलिस के सामने आए है जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है
अस्पताल में बने तनाव के हालात
कलू रैकवार पर हमले और मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत लोगों की भीड़ जिला अस्पताल में एकत्रित होना शुरु हो गई और अस्पताल में अफरातफरी और हंगामे के हालात बन गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक भावना दांगी, कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत को निर्देश देते हुए तत्काल ही टीम बनाकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिर तारी की बात कही और उपस्थित लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
घटना के कारणों का खुलासा नहीं
इस जघन्य हत्याकांड के पीछे की असली वजह का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है, लेकिन सूत्र बताते है कि बताए जा रहे आरोपी पूर्व में मृतक के सहयोगी थे, जिनके नाम दीपक बाल्मीक और सौरभ बाल्मीक दूसरी बाइक से आए थे, इसके आलवा घटना के समय मृतक के साथ बाइक में बैठे मिक्की बाल्मीक नामक युवक पर भी मामले में संल्प्तिता बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले दो आरापियों से मृतक ने कुछ समय पूर्व दूरी बना ली थी, जिसके बाद शनिवार को उनके द्वारा घात लगाकर हमला कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है वही जानकारी सामने आई है कि शनिवार देर रात हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ भी की है।
रविवार को किया गया पोस्टमार्टम
पुलिस ने शनिवार रात की मृतक का शव जिला अस्पताल के सब गृह में रखवा दिया था और हालातों को संभालने के लिए जिला अस्पताल सहित प्रमुख चौराहों और मृतक के निवास के पास पुलिस बल की तैनाती की गई थी वहीं रविवार सुबह सैकड़ों लोगों की उपस्थिति के दौरान ही मृतक का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद लोग शव को लेकर घर पहुंचे और बाद में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
इनका कहना है
पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रारंभिक स्तर पर तीन आरोपियों के नाम सामने आने पर पुलिस की टीम गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।
राकेश कुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक दमोह