HomeMost Popularहत्यारी निकली कलयुगी पत्नी , प्रेमी के साथ गिरफ्तार

हत्यारी निकली कलयुगी पत्नी , प्रेमी के साथ गिरफ्तार

गाजियाबाद न्यूज

हत्यारी निकली कलयुगी पत्नी , प्रेमी के साथ गिरफ्तार

बीती 23 अगस्त को खेत में बोरे में मिले अज्ञात शव की हत्या का खुलासा करने का दावा मोदीनगर पुलिस ने किया है । अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्यकांड को अंजाम दिया था । एसपी ग्रामीण डॉ . ईरज राजा में बताया कि बीती 23 अगस्त को जगतपुरी बाल्मीकि बस्ती के समीप खेत में एक व्यक्ति का शव बोरे में पड़ा मिला था । शव के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे व चेहरे के ऊपर पॉलिथीन बांधी हुई थी । शव की पहचान सुनील के रूप में हुई थी और टीम गठित करके जांच शुरू हुई । सर्विलेंस माध्यम और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रवि को गिरफ्तार किया गया । आरोपी रवि सुनील के शव को साइकिल पर ले जाता हुआ सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था । पुलिस पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि मृतक सुनील की पत्नी दीपा से उसके 10 वर्षों से अवैध संबंध थे । बीती 22 अगस्त की रात्रि को रवि और दीपक घर में आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद थे तभी मृतक सुनील घर में आ गया और रवि व दीपा ने मिलकर सुनील की डंडों से लगातार वार कर हत्या कर दी ।

 

Report : Akshay Dhawan

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular