रिपोर्टर: शाहिद अंसारी
जिला बरेली: तहसील बहेड़ी
फोन :9811333450
हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा जिसमे नगर के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लोगो ने रास्ते मे फूल बरसाकर स्वागत किया शोभायात्रा तिकोनी दुकान पर श्री बजरंगबली महाराज की आरती करते हुए नैनीताल रोड होते हुए 84 घंटा मंदिर पर समापन हुई इस दौरान स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ओमवीर सिंह जिला प्रचारक सुशील कुमार धर्मेंद्र गंगवार सुरेंद्र सिंह राजू आयोजक मंडल के अध्यक्ष आलोक राय बंटी भाजपा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता सुनील रस्तोगी सुरेश गंगवार अरुण गंगवार शंकर गुप्ता ललित चंद्र राकेश शर्मा विकास गुप्ता सुनील प्रजापति मुकेश पाल भारत सैनी सूरज अनमोल सैनी धर्मेंद्र रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे